प्रशिक्षण
हम कृषि उत्पादों के सर्व साधारण वितरक नहीं हैं. हमारी सर्व शक्ति से हम किसानों को आधुनिक तंत्र और प्रथाओं का प्रशिक्षण देते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात है की हम किसानों की परेशानियां समझने का पहले प्रयास करते हैं और फिर उनका निदान करते हैं.
सर्विस
यूटिल व हस्क़वरना ने अपना नाम इस व्यवसाय में लगाया हैं. हम किसानों को अद्वितीय सेवा देने के लिए वचनबद्ध हैं.
खरेदीनंतर यंत्रांचा संभाळ करण्यासाठी खालील माहिती उपयोगी आहेत:
|